टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, प्राथमिक स्कूल में थी तैनाती

घर लौटते समय आईटीबीपी झलवा के पास हुई घटना

PRAYAGRAJ: मासूम बेटा आराध्य (5) और पत्‍‌नी रुचि त्रिपाठी सहित पूरा परिवार शिक्षक सर्वेश त्रिपाठी (38) के घर लौटने का इंतजार कर रहा था। उसकी जगह पहुंची मौत की खबर सुनकर हंसते खेलते परिवार में कोहराम मच गया। झलवा एरिया स्थित आईटीबीपी के पास दोपहर के वक्त तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से उसकी मौके पर मौत हो गई। जानकारी होते ही घरवाले व साथी संगी भाग कर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में कौशाम्बी से लेकर शहर तक के तमाम शिक्षकों की भीड़ लग गई।

मासूम के सिर से उठा पिता का साया

करछना के मछहर उर्फ पुरवा रोकड़ी निवासी सर्वेश त्रिपाठी पुत्र आचार्य लक्ष्मीनारायण बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर थे। वह नैनी एरिया स्थित शिवनगर चौराहा नन्दन तालाब के पास मकान बनवाकर परिवार के साथ रह रहे थे। इन दिनों उनकी पोस्टिंग प्राथमिक विद्यालय सुधवर चायल कौशाम्बी में सहायक शिक्षक के पद पर थी। दो भाईयों में छोटे सर्वेश दोपहर के वक्त बाइक से स्कूल से घर नैनी लौट रहे थे। झलवा आईटीबीपी के पास सिटी साइड से तेज रफ्तार में जा रहे टैंकर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर लेकर चालक मौके से रफूचक्कर हो गया। मौके घर वाले व कौशाम्बी और प्रयागराज के तमाम शिक्षक साथी जा पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम रविवार को होगा। उसका बड़ा भाई गुजरात में ट्रांसपोर्टर का काम करता है।