BARABANKI: सड़क दुर्घटनाओं में दो माह के मासूम सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। जबकि बच्चे की मां सहित चार लोग घायल हो गए। मृतकों में एक लखनऊ और एक गोरखपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ट्रक से भिड़ी कार

पहला हादसा सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फैजाबाद हाईवे पर हुआ। गोंडा से आ रही एक कार प्यारेपुर सरैंया में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। इस हादसे में लखनऊ चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीनगर कंचनपुर मटियारी निवासी चार्टर्ड एकाउंटेंट जितेंद्र प्रताप सिंह की मौके पर मौत हो गयी। जबकि उनके साथ में आ रहे उक्त निवासी राजेश अवस्थी और अशरफ अली उर्फ आलम जो वाहन चला रहे थे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। दूसरा हादसा फैजाबाद जिले के पटरंगा थाना अंतर्गत रानीमऊ में सड़क किनारे खड़े ट्रक में गोरखपुर डिपो की परिवहन बस जा भिड़ी। इस हादसे में वाहन चालक शिव प्रसाद निवासी भगवानपुर थाना सैम्नियर गोरखपुर और बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरीओम निवासी परिचालक अमरेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय बस पर ख्क् यात्री सवार थे। दोनों घायलों को भिटरिया सीएचसी और फिर जिला अस्पताल लाया गया जहां चालक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहीनपुरवा निवासी मदन की पत्‍‌नी नीतू गुरुवार सुबह अपने दो माह की मासूम बच्ची काजल व गांव की महिला मीरा के साथ इचौली चौराहे पर खड़ी थी। इसी बीच वाहन सीखते हुए एक व्यक्ति तेज रफ्तार में तीनों को रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में काजल की मौके पर मौत हो गयी। जबकि उसकी मां सहित मीरा घायल हो गई। पुलिस ने वाहन बरामद कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ट्रक ने रौंदा

बरेठी संवादसूत्र के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथी निवासी संदीप गुरुवार को चिनहट मार्ग पर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में संदीप की मौके पर मौत हो गयी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर धुन दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं हैदरगढ़ मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अश्वनी कुमार को रौंद दिया। इस हादसे में जरौली ग्राम निवासी अश्वनी की मौके पर मौत हो गयी।