एप्पल को है भारी उम्मीद

सोर्सेज के अनुसार एप्पल इस डिवाइस के लांचिंग के पहले साल ही 50 मिलियन यूनिट की उम्मीद लगाए बैठे हैं.हालांकि अगर शुरूआती इस्टीमेट इस ताह का होगा तो इससे काफी कुछ बदल सकता है.

फीचर्स से भरपूर हैं ये वाच

2.5 इंच की यह स्मार्टवाचेज बहुत ही आकर्षक है.सोसेर्ज के मुताबिक यह एक तरह से बैंड की तरह है जिसे हम आसानी से कैरी कर सकते हैं.इसमें वायरलेस चार्जिंग सिस्टम इसे और भी मजेदार बनाता है.इसका आर्कड शेप और टच क्वालिटी गैजेट प्रेमियों को काफी पसंद आएगी .

एलजी बनाएगी डिस्प्ले, हेप्टागन का होगा सेंसर

एक अन्य सोर्स के मुताबिक एलजी डिस्पले कंपनी लिमिटेड इस डिवाइस के स्क्रीन का एक्सक्लूसिव सप्लायर है.वहीं इस वाच के सेंसर और मानिटर पल्स के सप्लायर सिंगापुर की हेप्टागन कंपनी है.

लोगों को खूब भाते हैं ऐसे गैजेट

इस रिपोर्ट पर एप्पल ने कमेंट करते हुए कहा कि तेजी से बढ़ते मार्केट में अब कंप्टीशन काफी टफ हो चुका है.डाटा फर्म IDC के अनुसार 2014 में पहनने वाले डिवाइसेज जैसे स्मार्टवाचेज में पिछले साल के मुकाबले तीन गुना फर्क पड़ सकता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk