फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली रवीना टंडन का कहना है कि वर्तमान अभिनेत्रियां पतली दिखने को लेकर बहुत ज्यादा दबाव में रहती हैं. इतना ही नहीं इसके लिए वे अपनी सेहत से समझौता करती हैं और जिसके परिणामस्वरूप अपने काम की कठोरता सहन नहीं कर पातीं.

उन्होंने कहा, फिल्म उद्योग में आने के बाद हम अभिनेत्रियों को हर वक्त पतला दिखने के लिए बहुत ज्यादा दबाव झेलना पड़ता है. हम घंटों काम करते हैं और हमें अपने खानपान पर भी सख्ती बरतनी होती है, जो इंडस्ट्री में मजबूत आधार पाने के लिए महत्वपूर्ण है.

सेवेन सीज कोड लीवर ऑयल की ब्रांड अम्बेसडर की घोषणा के मौके पर 37 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, इन दिनों हम अल्पाहार और 24 से 36 घंटे निरंतर काम करने की वजह से अभिनेत्रियों के बेहोश होने की खबरें सुनते हैं. भगवान की दया से मैं अपनी जिंदगी में अब तक एक बार भी बेहोश नहीं हुई. रवीना को लगता है कि उनके जमाने की अभिनेत्रियां वर्तमान अभिनेत्रियों से ज्यादा स्वस्थ होती थी.

आखिरी बार बुढ्डा होगा तेरा बाप में नजर आई रवीना ने बताया, जब मैंने पत्थर के फूल में काम किया तक मैं महज 16 वर्ष की थी. उस वक्त लोग अपनी सुंदरता को लेकर इतने जागरूक नहीं थे. मैं, काजोल, मनीषा (कोइराला) हम सभी बहुत स्वस्थ थे. बुढ्डा होगा तेरा बाप से बॉलीवुड में वापसी करने वाली रवीना वर्ष 2004 में अनिल थादानी से शादी के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गई थी.

फिलहाल रवीना गिन लिया आसमान की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह ए-दिल सम्भल जरा और शोवना सेवेन नाइट्स में भी नजर आएंगी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk