कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। हाल ही में फिल्म "द केरल स्टोरी" ने अपना ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसके रिलीज होते ही एक सनसनी सी फैल गई है। सच्ची घटना से इंस्पायर्ड इस फिल्म के ट्रेलर के जरिए लोगों को केरल का वो मंजर दिखाया गया जहां, 32000 लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस्लामिक-लव जिहाद का शिकार बनाया गया। यही नही इसके बाद एक मिशन के तहत उन्हें आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों का भी हिस्सा बनाया गया। इस ट्रेलर के जरिए ऑडियंस को उन कॉलेज में पढ़ने वाली मासूम लड़कियों का दर्द महसूस करने का मौका मिला जिनका ब्रेन वाश करके उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया।

झकझोर कर रख देने वाला है ट्रेलर
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोडयूजड ये फिल्म "द केरल स्टोरिज" ने हर एक दर्शक के दिल में दर्द उठा दिया है। ट्रेलर शुरू है तो उसमें शालिनी (एक्ट्रेस अदा शर्मा) केरल में एक साउथ इंडियन फैमिली में अपने परिवार के साथ हंसी खुशी जिंदगी बिताती नजर आती है और अगले ही सीन में शालिनी के हाथों में हथकड़ियां दिखाई देती है। इसके बाद उससे पूछा जाता है कि आईएसआईएस कब ज्वाइन किया था? जिस पर वो जवाब देती है कि पहले ये जानना जरूरी है कि आईएसआईएस क्यों और कैसे ज्वाइन किया।

ब्रेन वाश कर कराया गया धर्मांतरण
ट्रेलर में अगले हिस्से में शालिनी एक हॉस्टल में होती है जहां उसकी मुलाकात एक मुस्लिम लड़की से होती है जो असल में एक मिशन पर होती है। धीरे धीरे वो मुस्लिम लड़की शालिनी के साथ साथ हास्टल में रह रही दो और लड़कियों का ब्रेन वाश करते हुए उन्हें बताती है कि इस दुनिया को सिर्फ अल्लाह चलाता है। साथ ही वो उनसे ये भी कहती है कि अगर हिजाब पहनी एक भी लड़की के साथ न ही कभी रेप होता है और न ही कभी कोई उन्हें छेड़ता है क्योंकि अल्लाह हमे प्रोटेक्ट करता है। इसी तरह शालिनी धीरे-धीरे उनके जाल में फंस जाती है और निकाह करके फातिमा बन जाती है।

View this post on Instagram

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk