काठमांडू/मास्को/इस्लामाबाद/बर्लिन (आईएएनएस/एएनआई/एपी/राॅयटर्स)। बिना संघर्ष के तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को अपने कब्जे में ले लिया है। इससे घबरा कर नागरिक देश छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट की तरफ बेतहाशा भागे। इससे काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई जिससे अमेरिकी सैनिकों को गोली चलानी पड़ी। गालीबारी में कुछ नागरिकों की मौत तथा घायल होने की सूचना है। इसके बाद से ही काबुल एयरपोर्ट से व्यवसायिक उड़ानें रद कर दी गई हैं। ऐसे में कई देशों को वहां से अपने नागरिकों को निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

फोटो : राॅयटर्स

नेपाल ने शुरू की अपने नागरिकों को निकालने की कवायद

नेपाल सरकार ने तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद अपने नागरिकों को वहां से निकालने के प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा कि सरकार अफगानिस्तान से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे नेपाली नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराएगी। देउबा ने आश्वासन दिया है कि नेपालियों को वहां से निकालने के लिए सरकार संबंधित अथाॅरिटीज से बात करेगी।

फोटो : एएफपी

अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए तालिबान से काबुल में मिलेंगे रूसी राजदूत

अफगानिस्तान में रूसी राजदूत तालिबान के वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर से काबुल में मंगलवार को मुलाकात करेंगे। उनसे मिलकर वे अपने दूतावास के कर्मचारियों तथा वहां रूसी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बातचीत करेंगे। अफगानिस्तान में करीब 100 लोग काबुल के रूसी दूतावास में फिलहाल मौजूद हैं। कुछ नागरिकों को पहले ही वहां से निकाला जा चुका है। ध्यान रहे कि रूस में तालिबान प्रतिबंधित आतंकी संगठन है।

फोटो : एएफपी

पाकिस्तान ने काबुल के लिए उड़ानों पर लगाई रोक

काबुल के लिए जाने वाली पाकिस्तान ने अपनी सरकारी एयरलाइन की सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है। पाक सरकार ने अफगानिस्तान में सुरक्षा की चिंता को देखते हुए यह निर्णय लिया है। अफगान सिविल एविएशन अथाॅरिटीज से मशविरा करने के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने नागरिकों, हवाई जहाज के क्रू सदस्यों तथा प्लेन की सुरक्षा को देखते हुए ऐसा किया है।

फोटो : राॅयटर्स

जर्मन नागरिकों को निकालने में लुफ्तहंसा जुटा

संकटग्रस्त अफगानिस्तान से जर्मन नागरिकों को निकालने के लिए जर्मन की सरकारी एयरलाइन लुफ्तहंसा रास्ता तलाशने में जुटी है। नागरिकों को वहां से निकालने में जर्मन सरकार की मदद की कोशिश में एयरलाइन ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सोमवार को अपने बयान में एयरलाइन ने कहा कि वह लगातार सरकार से संपर्क बनाए हुए है।

International News inextlive from World News Desk