कानपुर। अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज मेजबान अफगान ने अपने नाम की। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए, जवाब में कैरेबियाई टीम निर्धारित ओवर में 127 रन ही बना सकी। इस निर्णायक मैच में अफगानिस्तान को जीत दिलाने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज रहे। दाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज ने 52 गेंदों में 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। गुरबाज मैन ऑफ द मैच भी रहे।


काफी रोमांचक रही ये सीरीज
इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने 30 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने वापसी करते हुए 41 रन से मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की। अब आखिरी मुकाबला सीरीज डिसाइडर था, जिसमें अफगानियों ने बाजी मारते हुए विंडीज जैसी दिग्गज टीम को टी-20 सीरीज में मात दी।
afghanistan vs west indies: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर,वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया
ये रहा मैन ऑफ द सीरीज

अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच हुई इस टी-20 सीरीज में अफगान टीम के असली हीरो करीम जनत रहे, जिन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। जनत ने दूसरे मैच में बल्ले से जहां 26 रन का योगदान दिया वहीं गेंदबाजी करते हुए पांच बड़े विकेट निकाले थे। जिसकी वजह से अफगानिस्तान दूसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी कर पाया। यही नहीं आखिरी मैच में भी जनत ने एक विकेट अपने नाम किया।

अब तक 53 मैच जीत चुकी है अफगान टीम

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का टी-20 रिकाॅर्ड काफी बेहतर है। साल 2010 में पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली अफगानिस्तान टीम ने पिछले नौ सालों में कुल 78 मैच खेले हैं जिसमें 53 में उन्हें जीत मिली वहीं 25 मैच वो हारे।
afghanistan vs west indies: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर,वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया
टी-20 का हाईएस्ट स्कोर अफगानिस्तान के नाम
आपको जानकर हैरानी होगी कि, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम है। अफगानियों ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk