कैसी फोटो ऑपर्च्यूनिटी

राहुल का कहना है कि यहां गरीबों की सरकार नहीं है, गरीबों और कमजोर लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं जो बिलकुल गलत है। पीड़ित परिवार की मांग है कि घटना की सीबीआई जांच हो जिसके लिए उन्होंने हर तरह की मदद के लिए कहा है। फोटो ऑपर्च्यूनिटी पर हुए सवाल पर राहुल गांधी भड़क गए और गुस्से में कहने लगे कि किस तरह की फोटो ऑपर्च्यूनिटी, अगर ऐसा कहा जा रहा है तो ये उन लोगों का अपमान है। लोग मर रहे हैं इस देश में, फोटो ऑपर्च्यूनिटी से आपका क्या मतलब है? वह बार-बार आएंगे यहां। वहीं राहुल गांधी से पहले माकपा नेता वृंदा करात भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची थीं।

गिरफ्तार किया गया

इनके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व अन्य के भी वहां जाने की खबर है। इस बीच खबर है कि ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जाम लगा दिया है वहीं पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की पुष्टि करते हुए हरियाणा के एडीजीपी मोहम्मद अकील ने बताया कि अब तक 4 लोगों को प्रारंभिक जांच के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है वहीं गांव में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद 3 पुलिसकर्मियों के अलावा पीसीआर में मौजूद अधिकारी और एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

मालूम हो कि मंगलवार तड़के चार बजे दलितों के घरों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी। उनके घर धू धूकर जलने लगे थे। जिससे इस भीषण आग की चपेट में दो बच्चे समेत चार लोग लोग बुरी तरह झुलस गए थे। ऐसे में इन चारों की बाद में मौत हो गई थी। इसके बाद से ही यहां पर ग्रामीणों आक्रोश फैल गया। इतना ही नहीं इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk