कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। Hariyali Teej 2023 Look: शादी के बाद हर त्योहार अपने आप में खास होता हैं, और जब बात हो हरियाली तीज की तो कहना ही क्या। हरियाली तीज पर महिलाएं सजने संवरने पर खास ध्यान देती हैं। जैसा की आप हम जानते ही है कि हरियाली तीज पर ग्रीन कलर के कपड़े पहनने का रिवाज है। ऐसे में आप हरे रंग की साड़ी से लेकर सूट तक अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। हालांकि अगर आप इन सबसे अलग और खास दिखना चाहती हैं तो इन आउटफिट को फॉलो कर सकती हैं।

साड़ी हमेशा फर्स्ट चॉइस
अगर आपकी नई -नई शादी हुई है और ये आपकी पहली हरियाली तीज है फिर तो साड़ी आपकी फर्स्ट चाॅइस होगी। ग्रीन साड़ी लुक के मामले में आप बनारसी साड़ी पहन सकती हैं क्योंकि इन दिनों बनारसी साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप सिम्पल साड़ी पहनना चाहती हैं तो शिफॉन बेस्ट ऑप्‍शन है, वहीं अगर आप कुछ प्रिंट में यूनीक ट्राई करना चाहती हैं तो रफल साड़ी आपके लिए गुड टू गो है। इसके अलावा अगर लाइट वेट साड़ी आपकी सर्च लिस्ट में है तो ऑरगेंजा फैब्रिक साड़ी आपको परफेक्ट लुक देगी।

सूट में ट्राई करें ये पैटर्न
फेस्टिव सीजन के दौरान मार्केट में बहुत सारे खूबसूरत सूट के डिजाइन देखने को मिलते हैं, आपको ग्रीन कलर के सूट में कई ऑप्शन मिल जाते है, जैसे की फ्लोर लेंथ अनारकली सूट, पटियाला सूट, स्ट्रेट कुर्ती विद पेंट, शरारा सूट को खूबसूरत एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इन आउटफिट के साथ आप हल्का बोल्ड टच मेकअप कर सकती हैं।

इन एक्सेसरीज को करें शामिल
हम कितने भी अच्छे आउटफिट क्यों न पहन ले, पर जब तक मैचिंग और ट्रेडिंग एक्सेसरीज साथ न हो तो लुक हमेशा इन्कम्प्लीट दिखेगा। ऐसे में मैरिड गर्ल्स इस तीज अपने साड़ी या सूट लुक में लाल चूड़ा को शामिल कर सकती हैं, जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा। साथ ही ज्वैलरी में नेक चोकर पहन सकती हैं, क्योंकि ज्वेलरी में चोकर ट्रेंडिंग है। अपने मेकअप लुक में ग्रीन कलर के लाइनर को जरूर शामिल करें, ऐसा करके आप औरों से अलग और स्टाइलिश दिख सकती हैं। इसके अलावा आप अपने साड़ी लुक में मैसी बन हेयर स्टाइल में गजरा लगाकर और भी खास नजर आ सकती हैं।