लोकसभा क्षेत्र में लगे पोस्टर
देश के नेताओं की खोज में देश की जनता ने एक ये लापता वाले पोस्टर चिपकाकर उनकी तलाश का एक खास तरीका निकाला है. अभी कांग्रेस के राहुल गांधी लौट कर जनता के बीच आये भी नहीं कि अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी लापता हो गये हैं. हालांकि यह हम नहीं बल्िक उनकी तलाश में गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में लगे पोस्टर कह रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी  इस क्षेत्र से सांसद से हैं. ऐसे में आज कल उनको इस क्षेत्र की जनता बहुत तेजी से खोज रही हैं. वहां की जनता का कहना है कि सांसद के रूप में आडवाणी इस क्षेत्र के प्रति अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं दिखा रहे हैं. वह आज तक यहां की जनता से मिलने तक नहीं आये. ऐसे नेताओं की गांधीनगर को कोई जरूरत नहीं हैं. 


आप पार्टी ने किया इंकार
वहीं इन पोस्टर्स में आडवाणी की तलाश में आप का नाम लिखकर कुछ इस तरह लिखा गया कि "गांधीनगर से सांसद लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ सालों से लापता हैं. गांधीनगर के हम सभी निवासियों ने उन्हें शहर में कभी नहीं देखा. हम सभी उनसे मिलना चाहते हैं और अपनी समस्याओं के बारे में बताना चाहते हैं. अगर किसी को वह गांधीनगर में मिलें तो कृपया हमें सूचित करें.आप- गांधीनगर." हालांकि आम आदमी पाटी्र के गुजरात सयोंजक सुखदेव पटेल ने इसके पीछे पार्टी का हाथ होने से साफ इंकार किया है. उनका कहना है कि आप पार्टी ऐसी हरकत कतई नहीं कर सकती है. यह हरकत आडवाणी के किसी विरोधी गुट भी हो सकती है. हालांकि अभी तक इन पोस्टर्स को किसने चिपकाया इसका पता नहीं चल सका है.

 

लोकसभा क्षेत्र में लगे पोस्टर
देश के नेताओं की खोज में देश की जनता ने एक ये लापता वाले पोस्टर चिपकाकर उनकी तलाश का एक खास तरीका निकाला है. अभी कांग्रेस के राहुल गांधी लौट कर जनता के बीच आये भी नहीं कि अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी लापता हो गये हैं. हालांकि यह हम नहीं बल्िक उनकी तलाश में गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में लगे पोस्टर कह रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी  इस क्षेत्र से सांसद से हैं. ऐसे में आज कल उनको इस क्षेत्र की जनता बहुत तेजी से खोज रही हैं. वहां की जनता का कहना है कि सांसद के रूप में आडवाणी इस क्षेत्र के प्रति अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं दिखा रहे हैं. वह आज तक यहां की जनता से मिलने तक नहीं आये. ऐसे नेताओं की गांधीनगर को कोई जरूरत नहीं हैं. 


आप पार्टी ने किया इंकार

वहीं इन पोस्टर्स में आडवाणी की तलाश में आप का नाम लिखकर कुछ इस तरह लिखा गया कि "गांधीनगर से सांसद लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ सालों से लापता हैं. गांधीनगर के हम सभी निवासियों ने उन्हें शहर में कभी नहीं देखा. हम सभी उनसे मिलना चाहते हैं और अपनी समस्याओं के बारे में बताना चाहते हैं. अगर किसी को वह गांधीनगर में मिलें तो कृपया हमें सूचित करें.आप- गांधीनगर." हालांकि आम आदमी पाटी्र के गुजरात सयोंजक सुखदेव पटेल ने इसके पीछे पार्टी का हाथ होने से साफ इंकार किया है. उनका कहना है कि आप पार्टी ऐसी हरकत कतई नहीं कर सकती है. यह हरकत आडवाणी के किसी विरोधी गुट भी हो सकती है. हालांकि अभी तक इन पोस्टर्स को किसने चिपकाया इसका पता नहीं चल सका है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk