छह दिन की विदेश यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ देश और भाजपा के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। माना जा रहा है कि मोदी ने इन नेताओं के साथ व्यापम सहित अन्य विवादों और इनके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि विदेश यात्रा से लौटने के बाद मोदी ने देश के मौजूदा हालात का जायजा लिया।

रूस सहित छह मध्य-एशियाई देशों की सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे। रूस में उन्होंने ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि मोदी के विदेश प्रवास के दौरान पार्टी को व्यापम जैसे मुद्दे से दो-चार होना पड़ा। संसद के मानसून सत्र पर भी इसकी छाया पडऩे की आशंका है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk