एजी उत्तराखंड को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से पराजित किया

prayagraj@inext.co.in

मेजबान एजीयूपी ने एजी उत्तराखंड को 3-2 से हराकर उत्तर क्षेत्रीय भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग टेबल टेनिस प्रतियोगिता की टीम स्पर्धा खिताब अपने नाम कर लिया है। महिला एकल में मनीषा शर्मा और सान्या सहगल ने फाइनल में जगह बना ली है। दोनों खिलाड़ी दिल्ली ऑडिट की हैं। उधर, पुरुष एकल के सेमीफाइनल में राहुल सिंह (यूपी) ने रोहन साहनी (हरियाणा) को 11-3, 8-11, 11-9, 12-14, 11-6, 11-4 से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।

म्योहाल ग्राउंड पर चल रही प्रतियोगिता

कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स (म्योहाल) में चल रही प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये खिताबी मुकाबले के पहला एकल यूपी के हर्षित जायसवाल के नाम रहा। हर्षित ने राकेश हांडा को 11-8, 7-11, 11-5, 11-7 से हराया। दूसरे एकल में उत्तराखंड के गौतम ने राहुल सिंह को 11-4, 12-10, 11-3 से हराया। तीसरे एकल में यूपी के अमित श्रीवास्तव ने साहिल जॉली को 11-8, 11-5, 11-5 से हराया। चौथे में गौतम ने हर्षित जायसवाल को 11-8, 4-11, 11-3, 9-11, 11-5 से हराया। पांचवें एकल ने राहुल सिंह ने राकेश पांडा को 11-9, 11-5, 11-4 से पराजित किया। जसवंत, हरीश और वीरेंद्र फाइनल में पहुंचे वेटरन आयु वर्ग में हिमाचल प्रदेश के जसवंत गांगटा, हरियाणा के हरीश कक्कड़ और यूपी के वीरेंद्र श्रीवास्तव ने फाइनल में जगह बना ली। 49 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सेमीफाइनल में जसवंत गांगटा (हिमाचल) ने सतीश तिवारी (यूपी) को 3-0 से हराया।