एक नई मुसीबत में घिरे

वर्तमान में विदेश यानी कि ब्रिटेन में बैठे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी भारत में रोज एक नया विवाद खड़ा कर रहे हैं। इसके लिए वह अपने ट्वीटर एकाउंट का उपयोग करके देश की सियासत से लेकर खेल जगत तक में हलचल पैदा कर रहे हैं। ऐसे में ट्वीटर को अपना मजबूत हथकंडा मानने वाले ललित मोदी अब उसी की वजह से एक नई मुसीबत में घिर रहे हैं। जिससे राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी की ओर से दिल्ली पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने ललित मोदी के खिलाफ शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर कर उनके लिए कठोर कार्रवाई करने की मांगी की है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस को ललित मोदी के उस आपत्तिजनक ट्वीट की कॉपी भी भेज दी गई है।

कई गंभीर आरोप लगाए

सूत्रों के मुताबिक यह शिकायत ललित मोदी के उस ट्वीट पर की गई है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति के सेक्रेटरी ओमिता पॉल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। गौरतलब है कि हाल ही ललित मोदी ने राष्ट्रपति के सेक्रेटरी ओमिता पॉल पर ट्वीटर के जरिए कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि 23 जून को ही  राष्ट्रपति भवन की ओर से इस मामले में सफाई दे दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि ललित मोदी की ओर से सेक्रेटरी ओमिता पॉल लगाए गए आरोप आधारहीन, विवादास्पद हैं। बताते चलें कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी इन दिनों बीजेपी कांग्रेस के कई नेताओं के संबंध में आए दिन एक नया ट्वीट कर रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने किक्रेट में भी रिश्वत के मामले पर ट्वीट किया है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk