आगरा। अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मोहब्बत की नगरी में अमन का जरिया बन गया। फैसले को लेकर भले ही पुलिस-प्रशासन आगरा को संवेदनशील मानता रहा हो, लेकिन दोनों धर्मो के लोगों ने गले मिल सौहा‌र्द्र की मिसाल पेश की। एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। वजीरपुरा स्थित सीता राम मंदिर में गैर हिन्दू बधाई देने पहुंच गए। फैसले को खुशी-खुशी स्वीकार किया।

400 वर्ष पुराना मंदिर

संजय प्लेस के वजीरपुरा में सीता-राम का मंदिर करीब 400 वर्ष पुराना है। यहां रोजाना भव्य आरती होती है। मंदिर के अनंत उपाध्याय ने बताया कि मुस्लिम क्षेत्र में स्थित मंदिर की आस्था बरसों पुरानी है। हर त्योहार और पूजा पाठ यहां लोग साथ मिलकर मनाते है। अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसले का इंतजार हम सभी को था। सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला किया है, हम उसका सम्मान करते हैं। फैसले के बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भव्य आरती की। दीपक स्वामी, पंडित राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, विकास शर्मा, अनुराग गुप्ता, मुकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।