नई दिल्ली (आईएएनएस/एएनआई)। Ayodhya Case Ram Temple Trust प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में घोषणा की कि सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामजन्मभूमि मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर के फैसले के मद्देनजर बुधवार सुबह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ऐतिहासिक फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के पास स्वायत्तता होगी। वह राम मंदिर व न्य संबंधित मुद्दों पर स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा ट्रस्ट कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा ।
राम मंदिर के निर्माण के ऐतिहासिक अवसर पर समर्थन करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी घोषणा की कि राम मंदिर के निर्माण के लिए 67.703 एकड़ भूमि भी ट्रस्ट को सौंपी जाएगी। राम जन्मस्थली पर मंदिर के निर्माण के लिए एक योजना तैयार की गई है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को सौंपने के लिए पांच एकड़ जमीन की मंजूरी दी है। पीएम नरेंद्र माेदी ने सदन के सदस्यों से अपील की कि वे अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर के निर्माण के ऐतिहासिक अवसर पर समर्थन करें।
ट्रस्ट स्थापित करने के लिए तीन महीने का समय मिला था
समावेश की भारतीय संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने अयोध्या के फैसले के बाद अत्यंत संयम दिखाया था। पीएम ने कहा इस तरह के संयम का प्रदर्शन करने के लिए भारत के लोगों की जय हो। पिछले साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में मुसलमानों के दावों को खारिज करते हुए मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं को रामजन्मभूमि दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि पर मंदिर के लिए एक ट्रस्ट स्थापित करने के लिए तीन महीने का समय भी दिया था।
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए खुशी व्यक्त की
वहीं पीएम के ऐलान के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, आज भारत सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के नाम पर एक ट्रस्ट बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है,जो अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आज पूरे देश के लिए बहुत खुशी और गर्व का दिन है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे, जिनमें हमेशा की तरह एक दलित समुदाय से होगा। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी का कोई भी सदस्य ट्रस्ट में नहीं रहेगा।
National News inextlive from India News Desk