मोबाइल भी तोड़ दिया
आगरा में समाजवादी पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके अभिनव शर्मा के गार्ड के साथ अन्य लोगों ने भी युवती से छेड़छाड़ कर दी. इसके बाद मर्दानी अपने रंग में आ गई, उसने सभी आरोपियों का अपने मोबाइल फोन से फोटो खींच लिया. इससे तिलमिलाये नेता तथा उसके गुर्गों ने विरोध करती युवती का मोबाइल तोड़ दिया. युवती का आरोप है कि उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया. इससे वहां मौजूद भीड़ भड़क गई, भीड़ की इस दौरान सपा नेता से खींचतान भी हुई. लोगों ने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर जाम लगा दिया. 'मर्दानी' तो गाड़ी के बोनट पर ही सवार हो गई. भीड़ ने करीब आधा घंटे तक जमकर बवाल किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार भीड़ को खदेड़ा.

इस तरह था पूरा घटनाक्रम
एत्माद्दौला के कालिंदी विहार की सगी बहनें आगरा में एक आश्रम से जुड़ी हैं. बैंक में कर्मचारी बड़ी बहन कल शाम सात बजे एक्टिवा से बेटे को कमला नगर चिकित्सक के पास लेकर जा रही थी. छोटी बहन भी उसके साथ थी. उनके पीछे सपा नेता अभिनव शर्मा की चार-पांच गाडिय़ों का काफिला चल रहा था. शाहदरा चुंगी सौ फुटा रोड पर सपा नेता की गाड़ी में चालक के बराबर बैठे गार्ड ने युवती को कई बार अश्लील इशारे किए. कई बार की गई हरकत से नाराज युवती ने गार्ड का फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. साथ ही पीछे चल रही दूसरी गाड़ी को रोक सपा नेता से उनके गार्ड की करतूत की शिकायत की. इस पर उनके साथ बैठे सपाइयों ने गार्ड को कुछ कहने की जगह युवती का मोबाइल छीन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया. यह लोग युवती से हाथापाई पर आमादा हो गए.

भीड़ ने सपाइयों को घेरा
यह देख वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने सपाइयों की गाड़ी को घेर लिया. आरोप है लोगों के तेवर देख सपाइयों ने गार्ड को मौके से भगा दिया. इससे गुस्साए लोगों ने मर्सिडीज में तोडफ़ोड़ कर दी. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार हंगामा करती भीड़ को वहां से भगाया. गाड़ी में फंसे सपाइयों को वहां से निकाला. थानाध्यक्ष एसके यादव ने बताया कि मामला छेड़छाड़ का नहीं बल्कि साइड मांगने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, युवती ने कार्रवाई से इनकार कर दिया है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk