क्या शीना बोरा मर्डर केस का है दखल

वैसे तो मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया का ट्रैक रिकॉर्ड काफी शानदार है और मुंबई बम धमाकों के मामले को उन्हें बेहद शानदार तरीके से संभाला है। ये भी सच है कि इस माह के अंत में यानि 30 सितंबर को उनकी प्रोन्नति और स्थानांतरण होना तय था। पर इन दिनों हाई प्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस में उनकी सक्रीयता और आरोपियों को डील करने का उनका तरीका देखते हुए लग रहा था कि वो केस को जल्दी ही हल कर लेंगे। ऐसे में अचानक इस प्रमोशन और तबादले पर शक पैदा होता है।

अहमद जावेद संभालेंगे आगे की जिम्मेदारी

डीजी होमगार्ड रहे मारिया के ही बैच के आईपीएस अहमद जावेद अब उनके स्थान पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालेंगे। अहमद का भी पुराना रिकॉर्ड शानदार है। पर क्या ये सब इतनी जल्दीबाजी में होना जरूरी था। हालाकि सरकारी सूत्रों का कहना है कि शीना बोरा केस की आधारभूत जांच मुकम्मल हो चुकी है और अब इसमें कोई पेंच नहीं रह गया है। वहीं 30 सितंबर को महाराष्ट्र का सबसे बड़ा उत्सव गणेश उत्सव शुरू हो जाता है ऐसे में निर्धरित समय पर मारिया का स्थानांतरण परेशानी पैदा करता इसलिए ये कार्य पहले कर दिया गया और अहमद जावेद ने उनका पदभार संभल कर अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में शीना बोरा हत्याकांड को जल्दी हल कर लेने का वादा भी कर दिया।

कईयों को नापसंद थे मारिया

वैसे भी अंदरूनी सूत्रों से पता चला था कि शीना के केस में मारिया का दखल राज्य सरकार से लेकर कई और महत्वपूर्ण लोगों को रास नहीं आ रहा था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फाण्वनीस पहले ही कह चुके थे कि पुलिस कमिश्नर को उन केसेज से दूर रहना चाहिए जो मीडिया में हाई लाइट होते हैं। कई लोगों का कहना है कि शाीना के केस में मुख्य आरोपी इंद्राणीं मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी की मारिया से अच्छी दोस्ती है। पूर्व मुबई पुलिस कमिश्नर और भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने भी पीटर और मारिया की क्लोजनेस पर उंगली उठायी थी और एक अन्य पुर्व पुलिस कमिश्नर जूलिओ रिबेरो का भी मानना है कि हर केस में कमिश्नर की दखलंदाजी ठीक नहीं है। 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk