14 साल का लड़का इंडिका चला रहा था

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, रात के लगभग दो 14 साल का एक नाबालिग इंडिका कार चला रहा था. अचानक दानिलीमडा इलाके के पास उसकी कार डिसबैलेंस हो गई और सड़क के किनारे सो रहे लोगों पर जा चढ़ी. कार की रफ्तार को ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया.लोगों को कुचलते हुए ये कार पास के एक झोपड़े में जा घुसी.

दस से ज्यादा झोपड़ों को टक्कर मारी

पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया है. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, उसने करीब दस से ज्यादा झोपड़ों को टक्कर मारी और जो गाड़ियां बाहर खड़ी थीं उन्हें भी डैमेज्ड कर दिया. घटना के बाद नाबालिग के माता-पिता का कहना है कि उन्हें पता नहीं चला कि उनका बेटा कब कार लेकर निकल गया. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतने छोटे बच्चे को गाड़ी चलाने को कैसे मिल गई. गाडी में ल़डका अकेला था या उसके साथ और भी कोई था, इस बात का पता फिलहाल नहीं चल पाया है.

National News inextlive from India News Desk