टल गई एक बड़ी दुर्घटना

दबोलिम एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस विमान ने सुबह 7:20 पर जैसे ही उड़ान भरी वैसे ही विमान का टायर फट गया. हादसे के वक्त विमान में 164 यात्री सवार थे जो दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. लेकिन विमान के टायर फटने के बाद उड़ान को निरस्त कर दिया गया. गौरतलब है कि इस विमान में मौजूद 164 यात्रियों को सुरक्षित रुप से बाहर निकाल लिया गया.

पक्षी से भी टकराया विमान

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक इस विमान में टायर फटने के साथ-साथ पक्षी टकराने की घटना भी सामने आई है. इन दोनों घटनाओं के बाद विमान को गोवा एयरपोर्ट पर लाया गया. इसके साथ ही एयर इंडिया के अधिकारी इस हादसे की जांच में लग गए हैं. इसके अलावा यान में सवार 164 यात्रियों को एयरपोर्ट पर मौजूद होटल में रहने की जगह दी गई. इस दौरान यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने की कोशिश की गई और दोपहर के विमान से उनके गंतव्य स्थान पर भेजे जाने का प्रबंध किया गया. एयर इंडिया की यह फ्लाइट (AI 866) मुंबई होते हुए दिल्ली जाने वाली थी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk