बाजार बेहद तेजी से

एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा कि विमानन कंपनी जल्दी ही इन विमानों को लीज पर लेने के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित करेगी।ये 15 एयरबस ए320 उन 14 ए320 नियो के अलावा होंगे, जिन्हें एयर इंडिया ए320 की जगह शामिल कर रही है। इन 15 एयरबस ए320 विमानों को अगले साल दूसरी तिमाही से शामिल करना शुरू कर दिया जाएगा। घरेलू बाजार बेहद तेजी से वृद्धि दर्ज कर रहा है, लेकिन एयर इंडिया इस वृद्धि के साथ अपनी रफ्तार बरकरार नहीं रख पा रही है। इसके उलट सरकारी एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी भी इस अवधि में लगातार घटी है। इन सूत्रों के मुताबिक, बाजार हिस्सेदारी में गिरावट मुख्य तौर पर क्षमता संबंधी समस्या के कारण है। इसलिए एविएशन कंपनी ने घरेलू रूटों पर और विमान लाने का फैसला किया है।

बढ़ोतरी दर्ज हुई

इससे न सिर्फ बाजार हिस्सेदारी में गिरावट पर लगाम लगाई जा सकेगी, बल्कि इसे बढ़ाया भी जा सकेगा। इस वर्ष जनवरी से सितंबर की अवधि में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में 20.1 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस दौरान 11 भारतीय एविएशन कंपनियों की सेवाओं के जरिये 590.21 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 491.44 लाख था। इस अवधि में एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट दर्ज हुई, जो सितंबर में 15.9 फीसद रह गई। जनवरी में यह हिस्सेदारी 18.7 फीसद थी। सरकारी एविएशन कंपनी ने इन 15 ए320 को लीज पर लेने के लिए निदेशक बोर्ड की मंजूरी पहले ही हासिल कर ली है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk