रिलाएबल 4जी सर्विस देगी एयरसेल

एयरसेल के मुताबिक इसके पास आठ सर्कल्स को लिए 20MHz स्पेक्ट्रम है. ये आठ सर्कल हैं- आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल, बिहार, ओडिशा,असम, नॉर्थ ईस्ट और जम्मू कश्मीर. एयरसेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुपम वासुदेव ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हम अपन कस्टमर्स को एक रिलाएबल और फास्टर स्पीड वाला 4जी एलईटी सर्विस दें. हमारी वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विसेज लोगों के घरों और वर्कप्लेस को ट्रांसफर कर देंगी. हमारे कंज्यूमर्स को यह एहसास होगा कि उनके घर और ऑफिस 'स्मार्टर एंटिटीज' बन गए हैं. हमें पूरा भरोसा है कि इंडियन मार्केट में हम 4जी एलईटी सर्विस प्रोवाइडर्स में बेस्ट साबित होंगे.

बहुत सी फेसेलिटीज देगी ये 4जी सर्विस

वासुदेव के मुताबिक एयरसेल हमेशा से ही डेटा रेवॉल्यूशन सेक्टर में लीडर रहा है. हमने हमेशा ही अपने कस्टमर्स को इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सर्विसेज ऑफर की हैं. हमारी कंपनी के पास एक स्ट्रांग विजन है. जिससे हम लोगों की जरूरतों और डिमांड को अचछी तरह समझते हैं. चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने बताया कि यह 4जी एलईटी सर्विस न सिर्फ इंटरनेट एक्सेस करने में मददगार होगी बल्कि इसके अलावा भी बहुत सी फेसिलिटीज देगी. जैसे- यह स्मार्ट टीवी, वर्चुअल होम सॉल्यूशंस, होम सिक्योरिटी और ऑनलाइन गेमिंग के लिए वाईफाई से कनेक्ट होने में मदद करेगी.

Business News inextlive from Business News Desk