मारन बंधुओं पर ईडी का छापा

ईडी की एक विशेष टीम ने पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधी मारन और उनके भाई कलानिधी मारन के ठिकाने पर छापा मारकर 742 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. ईडी के अधिकारियों ने कुछ हफ्तों पहले ही एयरसेल-मैक्सिस डील में हुई मनी लॉंड्रिंग मामले पर मारन बंधुओं से पूछताछ की थी. सूत्रों के अनुसार मारन बंधुओं की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश मनी लॉंड्रिंग निरोधक कानून के तहत जारी किया गया था. इस छापे में मारन बंधुओं के फिक्स्ड डिपोजिट और म्यूच्युल फंड्स को कुर्क किया गया है.

कलानिधि मारन की संपत्ति पर लगा ताला

ईडी के अधिकारियों द्वारा मारी गई इस रेड में पूर्व मंत्री दयानिधि मारन के भाई कलानिधि मारन की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा कुर्क हो गया है. कलानिधि सन टीवी के प्रवंध निदेशक हैं और उनकी 100 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपोजिट, 2.78 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड, उनकी वाइफ के 1.30 करोड़ के फिक्स्ड डिपोजिट और 1.78 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड की राशि शामिल है. सरकारी आदेश कहता है कि मॉरिशस की एक कंपनी ने 742.58 करोड़ रुपये की रिश्वत पूर्व मंत्री को दी. इसके बाद इस राशि को मेसर्स सन डायरेक्ट टीवी प्राइवेट लिमिटेड (एसडीटीपीएल) और मेसर्स साउथ एशिया एफएम लिमिटेड (एसएएफएल) में इंवेस्ट कर दिया गया. मामले की जांच करते हुए ईडी की टीम को पता चला कि मॉरिशस स्थित दोनों कंपनियों का कंट्रोल मारन बंधुओं के हाथों में था. दोनों ने अपने फायदे के अनुरूप कंपनियों में निवेश किया. इस कंपनी के प्रमोटर्स भी कलानिधि एवं कावेरी कलानिधि ही थे. दोनों के पास एसडीटीपीएल के 80 प्रतिशत शेयर थे. वहीं मैसर्स सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड में कलानिधि की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत है. मेसर्स काल कॉम प्राइवेट लिमिटेड में कलानिधि की पूंजी 90 प्रतिशत और कावेरी की हिस्सेदारी 10 परसेंट है. देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच करने के लिए ईडी के उप निदेशक राजेश्वर सिंह को नियुक्त किया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk