मुंबई (एएनआई/(आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजीत पवार ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। वह चौथी बार राज्य के उपमुख्यमंत्री बने हैं। 60 वर्षीय अजीत पवार को राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने महा विकास अघाड़ी के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में इस पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। अजीत पवार एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे हैं। अजीत पवार नवंबर 2010 में, अक्टूबर 2012 में फिर नवंबर 2019 में मुश्किल से 80 घंटे के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं।

36 मंत्रियों में आदित्य ठाकरे भी शामिल

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल में 35 मंत्रियों को शामिल किया, जिनमें उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं। सोमवार को 26 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है। वहीं आदित्य को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, परिषद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे, पूर्व स्पीकर दिलीप वाल्से-पाटिल, और राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक के साथ कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल में तीन महिलाएं हैं। राकांपा की अदिति तटकरे (MoS) और कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ और यशोमती ठाकुर, दोनों ही कैबिनेट रैंक में है। वहीं शिवसेना में कोई महिला उम्मीदवार नहीं है।

चार मुस्लिम&चार मुस्लिम मंत्रियों ने ली शपथ&

वहीं 2014 के बाद पहली बार मंत्रालय में चार मुस्लिम हैं। इसमें शिवसेना के अब्दुल सत्तार नबी (MoS), एनसीपी के मलिक और हसन मुश्रीफ और कांग्रेस के असलम शेख हैं। ये सभी कैबिनेट रैंक के हैं। अन्य बड़े नामों में अनिल परब, विजय वडेट्टीवार, जितेंद्र अवध, अनिल देशमुख, अमित विलासराव देशमुख, राजेश टोपे, एमओएस सतेज पाटिल, विश्वजीत कदम और बच्चू कडू शामिल हैं। इसके पहले बालासाहेब थोरात, कांग्रेस के नितिन राउत, शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई और राकांपा के जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने 28 नवंबर को ठाकरे के साथ शपथ ली।

National News inextlive from India News Desk