जयपुर (आईएएनएस)। राजस्थान में मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) को एक बड़ा झटका लगा है। उसके सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। इस विलय से अब कांग्रेस के पास विधानसभा की 106 सीटें हो गई हैं। वहीं छह विधायकों द्वारा पार्टी छोड़ने बसपा सुप्रीमो मायावती बाैखला गई हैं।


बीएसपी मूवमेन्ट संग फिर हुआ विश्वासघात
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट किया राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने फिर बीएसपी के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमन्द व धोखेबाज पार्टी होने का सबूत दिया है। बीएसपी मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है जो दोबारा तब किया गया है जब बीएसपी वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।

सीएम अशोक गहलोत की असुरक्षा को दर्शाता
सोमवार रात को हुए इस बदलाव के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा यह बदलाव सीएम अशोक गहलोत की असुरक्षा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रलोभन से बसपा विधायकों को कांग्रेस में शामिल किया है। डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उन पर कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है।
मायावती एक तार हैं उन्हें जो छुएगा मर जाएगा : मंत्री गिरिराज सिंह धर्मेश
कांग्रेस ने चुनाव में 100 सीटों पर जीत दर्ज की

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं।  बता दें कि राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 100 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इससे पहले कांग्रेस राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के एक विधायक, बहुजन समाज पार्टी (बसपा)  के 6 और 12 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार चला रही थी।

 

 

National News inextlive from India News Desk