जैसे ही सलमान खान पर हिट एण्ड रन केस में जमानत जारी रहने की खबर आयी विभिन्न तबकों से अलग अलग बयान आने लगे. कुछ ने इसका सर्मथन किया और कूछ ने विरोध. पर इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात रही कि सलमान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है इसके बावजूद उन पर बीजेपी नेताओं के अलग अलग बयान आए हैं. सबसे चौंकाने वाला बयान रहा बीजेपी सांसद और पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह का जिन्होंने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि ये जाहिर करता है की गरीबों को न्याय नहीं मिलता. उन्होंने कहा की छह मई को जो इंसाफ की उम्मीद जागी थी वो इस फैसले के साथ खत्म हो गयी ये गरीबों के विरुद्ध आया फैसला था.  

वहीं भाजपा के दूसरे नेता जफर सरेशवाला जो मोदी के करीबी बताये जाते हैं उन्होंने इसे सही मानते हुए कहा कि कोर्ट की नजर में सेलिब्रिटी और सामान्य आदमी सब बराबर हैं और सलमान को भी सही फैसला सुनाया गया है. उन्होंने बाकी नेताओं की तरह सलमान के मुकदमें को खराब करने का ठीकरा पिछली कांग्रेस सरकार के सिर पर फोड़ा. उन्होंने सत्यपाल के बयान को उनकी व्यक्तिगत सोच बताया.

फेमस नितिश कटारा केस में नितिश की मां नीलम कटारा ने कहा कि ये फैसला साबित करता है कि अगर आपके पास पैसा है तो आप कानून को गुमराह कर सकते ळें और शराब पी कर गाड़ी चला सकते हैं.

वहीं कांग्रेस के राजीव शुक्ला कर कहना है कि वे कोर्ट के विवेक और उसके फैसले का सम्मान करते हैं और मानते हैं कि उसने सबको समान दृष्टि से देखते हुए स्वविवेक से सही फैसला दिया होगा.

सबसे चौंकाने वाली बात रही नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के मामले में गिर फ्तार आसाराम बापू का 6 मई को सलमान को मिली अंतरिम बेल के बाद का बयान. जिसमें उन्होंने अपने संत और बूढ़े होने की दुहाई देते हुए कहा कि सलमान को बेल मिल सकती है तो उन्हें भी रिहा किया जाए. 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk