कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और उससे लगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 2-6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।


तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान रिपोर्ट में कहा है कि अगले 24 घंटों और नये साल में तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कहीं-कभी भारी शीतलहर का प्रकोप रहेगा। पूर्वी तथा उत्तर पूर्व भारत के राज्यों में सुबह और रात के दौरान घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं।

National News inextlive from India News Desk