कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से ओड़िशा के उत्तर तथा पश्चिम बंगाल और झारखंड से लगे इलाकों में लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून का पश्चिम छोर अपनी सामान्य स्थिति में है। साथ ही पूर्वी छोर अपनी दक्षिण की ओर अपनी सामान्य स्थिति में गंगानगर, नरनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डाल्टेनगंज और बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर वाले इलाके की ओर दक्षिण पश्चिम से मध्य पूर्व की ओर बढ़ रहा है।

उत्तर पश्चिम भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पाकिस्तान के उत्तरी इलाके तथा उससे लगे जम्मू और कश्मीर के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से उत्तर भारत के तमाम राज्यों में मौसम प्रभावित रहेगा। मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम इलाके में लो प्रेशर बनता दिख रहा है। इसकी वजह से उत्तर पश्चिम भारत में मौसम प्रभावित रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश होती रहेगी। इसके अलावा उत्तराखंड तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश होगी। हरियाणा और चंडीगढ़ में दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका है।

पश्चिमी यूपी और राजस्थान व कश्मीर में बारिश

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में अगले चार दिनों, पश्चिमी राजस्थान में दो दिनों और जम्मू कश्मीर में दो दिनों बाद कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि ओड़िशा में अगले पांच दिनों के दौरान, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और पश्चिम बंगाल में बरसात के आसार बने हुए हैं। झारखंड और ओड़िशा में अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश हो सकती है। बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी।

उत्तर पूर्व में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश की आशंका है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। कोंकण, गोवा, घाटा के इलाके, महाराष्ट्र और गुजरात के इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी बरसात के आसार हैं। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के भी आसार हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान तथा गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल के इलाकों में अगले दो दिनों तक आंधी-तूफान तथा गरज-चमक के साथ बरसात के आसार हैं।

National News inextlive from India News Desk