-रिटेल दुकानदारों की हेल्प के लिए एक कॉल पर मिल रही है सुविधा

-होलसेलर से माल लाने के लिए एडीएम सिटी ऑफिस में बन रहा है पास

PRAYAGRAJ: लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने के चीजों की सप्लाई बनी रही, इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि अभी भी कई रिटेल दुकानदार इस पसोपेश में हैं कि वह होलसेल से सामान कैसे ले आएं। लॉकडाउन के चलते रिटेल दुकानदारों के मन में तरह-तरह की शंकाएं हैं। जबकि शासन की तरफ से कंट्रोल रूम बनाकर नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर कॉल करके दुकानदार जान सकते हैं कि कौन सी फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद उन्हें होलसेलर से सामान लेने जाते वक्त रास्ते में प्रॉब्लम नहीं होगी।

बताया गया पूरा प्रॉसेस

प्रशासन द्वारा रीटेल दुकानदारों की हेल्प के लिए जारी किए गए नंबर का क्या रिस्पांस है, यह जानने के लिए दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने दो रीटेल दुकानदारों से कॉल लगवाई। इस दौरान जो बातचीत हुई वह कुछ इस प्रकार है

-एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी फोन नंबर पर कॉल करने पर वहां मौजूद कर्मचारी ने फोन उठाया

-फोन उठाते ही परिचय पूछा गया और समस्या बताने के लिए कहा गया।

-दुकानदार ने बताया कि बैरहना में उसकी रीटेल शॉप है।

-उसकी शॉप में सामान का स्टॉक खत्म होने की कगार पर है।

-अब उसे होलसेलर के पास सामान लेने जाना है। लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा है कि लॉकडाउन के दौरान वह कैसे आसानी से वहां तक पहुंचे।

एडीएम ऑफिस में होगा सॉल्यूशन

-कॉल अटेंड करने वाले व्यक्ति ने रिटेल दुकानदारों के पास बनने का पूरा प्रॉसेस समझाया।

-बताया गया कि जिस वाहन से सामान लाना है उसका नंबर और एक आईडी प्रूफ लेकर एडीएम सिटी ऑफिस पहुंचे।

-यहां पर उससे डिटेल मांगी जाएगी कि उसे कहां से सामान लेना है और कहां जाना है।

-इसके बाद उसका पास जारी हो जाएगा और उसे रास्ते में कहीं भी परेशान नहीं किया जाएगा।

-इस दौरान यह भी बताया गया कि होलसेलर से जरूरत के अनुसार ही सामान लें।