नेहा और ज्योति की जोड़ी

बरेली की ज्योति और इलाहाबाद की नेहा वर्मा की जोड़ी का मुकाबला फाइनल में यूपी बी एकेडमी की तपस्वनी एस राय और मेरठ की गार्गी के साथ सैटरडे नाइट को शुरू हुआ फाइनल मैच बेहद रोमांचक था। ज्योति  ने इलाहाबाद की नेहा के साथ मिलकर विपक्षी टीम को धराशायी कर दिया। ज्योति और नेहा की जोड़ी तपस्वी और गार्गी से मैच केेपहले सेट में 13-21 अंकों से हार गई। दूसरे सेट में ज्योति और नेहा ने वापसी करते हुए विरोधी टीम को 21-17 अंकों से मात दी। साथ ही तीसरे सेट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 21-9 अंक अर्जित कर दोनों युवा खिलाडिय़ों ने मैच अपने नाम कर लिया।

खुद को साबित किया गौरव ने

मेंस युगल में इलाहाबादी जोड़ी ऋषभ शुक्ला और गौरव मिश्रा का फाइनल में मुकाबला अनुराग और विकल्प के साथ था। दोनों ही जोडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कोर 16-15 था तभी विकल्प की नस में खिंचाव आ गया। उन्होंने आगे खेलने में असमर्थता जताई तो ऋषभ और गौरव की जोड़ी को विनर घोषित कर दिया गया। इलाहाबाद पुलिस लाइंस में रहने वाले गौरव ने खुद को साबित किया।

 

सिंगल्स फाइनल आज

वूमंस सिंगल में एक बार फिर नेहा वर्मा की तरफ सभी की निगाहें टिकी हुई है। फाइनल में संडे को उसका मुकाबला मेरठ की गार्गी के साथ होना है। वहीं दूसरी ओर मेंस सिंगल में इलाहाबाद के अनुराग और आजमगढ़ के रहने वाले शिवम खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगे। संडे को ही फाइनल मैच के बाद प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन होगा।