-पहले दिन 6,000 से 6,500 गाडि़यां गुजरीं फास्टैग लेन से, जाम के कारण खोली गई दूसरी कैश लेन

PRAYAGRAJ: टोल टैक्स के लिए फास्टैग कंपल्सरी होने के पहले ही दिन टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इलाहाबाद के कई टोल प्लाजा पर सुबह, दोपहर, शाम के साथ ही रात के समय भी वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इसे कंट्रोल करने के लिए सिंगल नहीं, बल्कि डबल कैश लेन चालू की गई।

रविवार से हुआ है अनिवार्य

रविवार से पूरे देश में टोल टैक्स पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। एक लेन को ही कैश लेन निर्धारित करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही एनएचएआई के परियोजना निदेशकों को यह अधिकार दिया गया है कि अगर वाहनों की लाइन लगे तो फिर सिंगल कैश लेन को डबल कैश लेन किया जा सकता है। इलाहाबाद क्षेत्र के नौ टोल प्लाजा से पहले दिन छह हजार से साढ़े छह हजार व्हीकल फास्टैग लेन से गुजरे। लालानगर, हंडिया, सोरांव, सहसो, नवाबगंज, कोखराज और हर्रो टोल प्लाजा पर पिछले कई दिनों से फास्टैग लेन का ट्रायल चल रहा था, इसलिए रविवार को पहले दिन टोल प्लाजा पर ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। टोल प्लाजा पर फास्टैग लगी गाडि़यां बिना रुके निकल गई। इलेक्ट्रानिक टैक्स कलेक्शन के माध्यम से उनका टोल टैक्स कट गया।