सरकार ने नॉनवेज खाने वालों को दी राहत

इनके परिवहन पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं

PRAYAGRAJ: नॉनवेज और अंडा खाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब उनकी डिमांड आसानी से पूरी हो सकेगी। अगले दो से तीन दिन में आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है। इसके बाद शहर की दुकानों और होम डिलीवरी के जरिए लोगों तक ऑर्डर पहुंचा दिया जाएगा। फॉर्महाउस संचालकों को भारी नुकसान होता देख सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा है।

दुकानों पर पहुंचने लगा माल

-शासन का आदेश आने के बाद फॉर्महाउस से माल सीधे मीट और अंडे की दुकानों पर पहुंचने लगा है।

-अगले दो से तीन दिन में अंडा, चिकेन और मीट की सप्लाई होगी सुचारू

-लॉकडाउन के बाद से परिवहन पर रोक लगने के बाद नॉनवेज का व्यवसाय करने वालों को भारी नुकसान हो रहा था

-दुकानें बंद थीं तो उनके यहां रखा मुर्गा मरने की कगार पर था और अंडे भी खराब होने लगे थे।

रोजाना हो रहा था लाखों का नुकसान

थोक व्यापारियों का कहना है कि चिकेन को 15 दिन से अधिक नहीं रख सकते

-इसके बाद इनकी मार्टेलिटी की संभावना बढ़ जाती है। दाना भी ज्यादा खाने लगते हैं।

-अंडे को भी निश्चित अवधि से अधिक समय तक नहीं रखा जा सकता है

करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

-मीट और अंडे की दुकानें खोली जाएंगी लेकिन यहां जाने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

-व्यापारी डोर टु डोर भी सप्लाई कर सकेंगे।

-फोन पर ऑर्डर पर की जायेगी फ्रेश मीट की सप्लाई

-फिलहाल चिकेन का रेट 80 रुपए और चिकन मीट का रेट 120 रुपए है।

-अंडे का रेट 50 रुपए दर्जन हो चुका है।

हमने ऑर्डर कर दिया है और उम्मीद है एक से दो दिन में माल आ जाएगा। इसके बाद लोगों की डिमांड के हिसाब से सप्लाई की जाएगी।

-सोनू कुमार, मीट विक्रेता

इस समय लॉकडाउन लागू है। डर है कि कहीं माल खराब न हो जाए। बिक्री कैसे होगी इसकी जानकारी नहीं मिल रही।

-शादाब, मीट विक्रेता

लोगों से अपील की जाएगी कि मीट आदि खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक रूप से दुकानों पर भीड़ न लगाएं।

-कासिम, मीट विक्रेता

जिस तरह से किसानों का सामान खेतों में सड़ रहा था और बाद में सरकार ने उनको परिवहन की छूट दी। इसी तरह अंडे और मीट के परिवहन को भी हरी झंडी दी गई है।

-आरपी राय,

जिला पशु धन अधिकारी प्रयागराज