-शहर में कई जगह आयोजित हुए कार्यक्रम, निकाली गई जागरुकता रैली

PRAYAGRAJ: विश्व एड्स दिवस पर रविवार को जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत कम्युनिटी मेक द डिफरेंस स्लोगन के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। समापन जिला क्षय रोग कार्यालय पर किया गया। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ। एके तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में डीपीएम विनोद सिंह, रोहित पांडेय, करमा इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल, जय मां शारदा ऑफ पैरामेडिकल, सेंट मदर टेरेसा स्कूल ऑफ नर्सिग आर्यकन्या डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट शामिल रहे। कालेज लेवल पर आयोजित पोस्टर, स्लोगन रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

रक्तदान कर किया जागरुक

इस मौके पर केपीयूसी छात्रावास में लायंस क्लब इलाहाबाद कैंट के सहयोग से सुरक्षित रक्तदान में युवाओं की भूमिका विषय पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेत्र परीक्षण के साथ 28 छात्रों ने रक्तदान भी किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ। आरके सिंह, अधीक्षक डॉ। हौसिला सिंह और डॉॅ। आरकेएस चौहान भी उपस्थित रहे। अरुण कुमार निगम के प्रयास से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से एचआईवी के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। सेमिनार में प्रदेश सचिव हिमांशु शेखर तिवारी ने कहा कि विश्व एड्स दिवस मनाने का उददेश्य लोगों को जागरुक करना है। उन्होंने कहाकि लोगों को एचआईवी के प्रति जागरुक करने के लिए तमाम संगठनों व कार्यालयों में कार्यकम का आयोजन किया जाता है। मौके पर सौरभ निषाद, जितेंद्र तिवारी, गौरव रविंद्र, रवि, शिवम, अरविंद यादव आदि उपस्थित थे।