कानपुर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कपिल मिश्रा को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराए जाने की खबरों का खंडन करते हुए दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक दिल्ली में संयुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार भाजपा नेता कपिल मिश्रा को वाई श्रेणी की कोई सुरक्षा नहीं दी गई है। इससे पहले मीडिया में ऐसी खबरें थी कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से उन्हें वाई श्रेणी की कोई सुरक्षा प्रदान की गई है। इन खबरों के आने के बाद विपक्ष ने उन्हें खूब घेरा।

विपक्ष ने कपिल मिश्रा की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर किया हंगामा

विपक्ष का आरोप है कि भड़काऊ भाषण देने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भड़काऊ भाषण देने वालों को जनता के पैसे पर सुरक्षा दिया जाना ठीक नही है। कपिल मिश्रा पर बीते दिनों दिल्ली में भड़काऊ भाषण देकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा कराने का आरोप है। दिल्ली हिंसा से एक दिन पहले यानी 23 फरवरी को कपिल मिश्रा ने जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक सभा की थी। इसके बाद सीएए समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए थे।


वाई कैटगरी में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते

सिक्योरिटी सर्विस की लिस्ट में में जेड प्लस कैटगरी, जेड कैटगरी, वाई कैटगरी, एक्स कैटगरी जैसी सिक्योरिटी होती है। इस वाई कैटगरी में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इसमें सीआरपीएफ के जवानों के अलावा दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफीसर्स यानी कि पीएसओ शामिल होते हैं। इस श्रेणी में कोई कमांडो नहीं तैनात होता है।

National News inextlive from India News Desk