-केंद्र ने प्रपोजल को दी मंजूरी, पहली किश्त के 18.58 करोड़ रुपए जारी

- प्रोजेक्ट में प्रमुख रूप से इलाहाबाद, गोरखपुर, आगरा, वाराणसी, बरेली की सड़कें

KANPUR: केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कानपुर सहित प्रदेश की 33 रोड्स के लिए 14.29 अरब के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। पहली किश्त के रूप में 18.58 करोड़ रुपए भी जारी किए गए हैं। प्रोजेक्ट में कानपुर के अलावा प्रमुख रूप से इलाहाबाद, गोरखपुर, आगरा, वाराणसी, बरेली की सड़कें शामिल हैं।

38 रोड्स का भेजा था प्रपोजल

केन्द्रीय सड़क निधि के अ‌र्न्तगत कानपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों की 38 रोड्स का प्रोजेक्ट शासन ने केन्द्र सरकार को भेजा था। इसमें 33 रोड्स की प्रशासकीय के साथ वित्तीय स्वीकृति भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दे दी है।

बिधनू से किसान नगर

इस प्रोजेक्ट में शहर की 17.60 किलोमीटर लंबी बिधनू कैनाल से भौती होते हुए किसान नगर नहर रोड की वाइडनिंग का प्रपोजल भी शामिल था। 24.67 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को भी केन्द्र ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए 32.07 लाख रुपए भी जारी कर दिए हैं। पीडब्ल्यूडी अफसर एक्सईएन राकेश सिंह के मुताबिक, फिलहाल यह रोड 3.75 मीटर चौड़ी है। अब इसे बढ़ाकर 7 मीटर किया जाएगा। इस लिस्ट में गोरखपुर की तीन रोड शामिल हैं। इसमें 20.20 किमी। लंबी पीपीगंज-सिसई-सहजनवां रोड के लिए 26.36 करोड़ में से 36.87 लाख रुपए जारी किए गए हैं।

जल्द किए जाएंगे टेंडर

इसी तरह 19.485 किमी। लंबी गोरखपुर-पिपराइच-कप्तानगंज रोड के लिए 36.78 करोड़ में से 47.81 लाख रुपए जारी किए गए है। वहीं सहजनवां-बखिरा रोड के लिए 78.03 लाख जारी किए गए हैं। 23.20 किमी। लंबी इस रोड के लिए 60.02 करोड़ पास हुए हैं। इसके अलावा सुल्तानपुर, हाथरस, बांदा, कन्नौज आदि डिस्ट्रिक्ट की रोड्स शामिल हैं। उ.प्र। शासन के उपसचिव काशी प्रसाद तिवारी ने पीडब्ल्यूडी को लेटर जारी कर यह जानकारी दी है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राकेश सिंह ने बताया कि जल्द ही टेंडर आदि कार्रवाई की जाएगी।

रोड -लंबाई (किमी.)-टोटल कास्ट (रु.)- जारी हुए(रु.)

आगरा-जलेसर-सिकेन्दरामऊ - 10.70 किमी.- 1806 लाख- 23.487 लाख

इलाहाबाद (मेजा-भटौती रोड)- 19.25 किमी। - 4454 लाख- 57.90 लाख

इलाहाबाद (लालापुर-इमलिया-कंजासा, भीटा रोड)- 23.60 किमी.- 3266 लाख- 42.46 लाख

वाराणसी(बाबतपुर-चौबेपुर-भगतुआ-बलुआ ब्रिज)-39.35 किमी.- 9328 लाख- 121.26 लाख