वरुण गांधी का नाम गायब

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आने वाले चुनावों के लिए अपनी नई टीम बना ली है. लेकिन इस टीम में से वरुण गांधी का नाम गायब है. गौरतलब है कि वरुण गांधी राजनाथ सिंह की टीम में शामिल थे और अमित शाह की टीम में उनका नाम फाइनल माना जा रहा था. हालांकि बीजेपी संविधान में दो और महासचिवों को बनाने का प्रावधान है.

कौन-कौन है अमित की टीम में

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की टीम में महासचिवों के रूप में जेपी नड्डा, राजीव प्रताप रूडी, मुरलीधर राव, राम माधव, सरोज पांडेय, भूपेंद्र यादव, आरएस कनौजिया और रामलाल शामिल हैं. इसके अलावा बी दत्तात्रेय, बीएस येदियुरप्पा, सतपाल मलिक, मुख्तार अब्बास नकवी, पुरुषोत्तम रुपाला, प्रभात झा, रघुवर दास, किरण माहेश्वरी, रेनू देवी और दिनेश शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. गौरतलब है कि बीजेपी संसदीय बोर्ड का भी नवीनीकरण जल्द ही हो सकता है. इसके अलावा प्रवक्ताओं में भी चेंज लाया गया है. नई लिस्ट में शाहनवाज हुसैन, सुधांशु त्रिवेदी, मीनाक्षी लेखी, एमजे अकबर, विजय सोनकर, ललिता कुमार मंगलम, नलिन कोहली, संबित पात्रा, अनिल बुलानी, और जीएसएल नरसिम्हा राव शामिल हैं. इसके अलावा अरुण कुमार जैन को कार्यालय सचिव बनाया गया है.

क्यों नही मिली वरुण को जगह

अमित शाह की टीम में वरुण गांधी को जगह ना मिलने से वरुण गांधी खेमे के लोग अचरज मे हैं. हालांकि बीजेपी ने यूपी में पार्टी को अंदर खेमेबाजी को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया है. इसके साथ ही पार्टी वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा ना देने का भी संकेत दे रही है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश से आने वाले सांसद अनुराग ठाकुर को भी महासचिव नही बनाया गया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk