ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान के बयान के बाद उन्हें हटाए जाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि सरकार ने इसे कांट्रेक्ट खत्म होने का कारण भर बताया था। सूत्रों ने बताया कि इस बार एजेंसी की ओर से किसी का चयन नहीं किया गया है। इस बार सीधे पर्यटन मंत्रालय की ओर से व्यक्ति का चयन किया गया है।

प्रियंका को इसलिए लाया जा रहा आगे
एक रिपोर्ट के अनुसार पहले ही अमिताभ बच्चन का नाम इस काम के लिए प्रस्तावित किया जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में इंटरनेशनल टीवी शो में फेम मिला है। इसको देखते हुए फाइनली वो भी इस ब्रांड का ताजा चेहरा बनकर उभरी हैं। ऐसे में इस बात को लेकर संभावनाएं प्रबल है कि वो भी इस कैम्पेन का हिस्सा होंगी।

हो गया फाइनल
वैसे सिर्फ कुछ ही दिनों बाद, मसलन 26 जनवरी को इस बात पर से आधिकारिक रूप से पर्दा उठ जाएगा और ब्रांड को अपने फाइनल एंबेसेडर मिल जाएंगे। वहीं एक बात तो साफ हो चुकी है कि आमिर खान इस ब्रांड के एंबेसेडर अब नहीं होंगे।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk