मुंबई (एएनआई)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन शनिवार रात को कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। सकारात्मक परीक्षण के बाद "हल्के लक्षणों" के साथ उनका हालत फिलहाल स्थिर है। 'डॉन' अभिनेता को मुंबई के नानावटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आइसोलेशन यूनिट में भर्ती कराया गया है। अभिनेता ने पुष्टि की है कि वह ट्विटर के माध्यम से अपडेट करते रहेंगे। सिर्फ अमिताभ ही नहीं उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए। सीनियर और जूनियर दोनों बच्चन ने अलग-अलग ट्वीट कर कल रात कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी दी थी।


शांत रहने की अपील की
बिग बी ने यह भी कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों और कर्मचारियों में वायरस के परीक्षण हुए हैं। हालांकि, परिणाम आने बाकी हैं। अभी तक जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रिपोर्ट आ गई है, जो निगेटिव निकले हैं। 77 वर्षीय अभिनेता ने उन लोगों से भी टेस्ट करवाने का अनुरोध किया, जो पिछले 10 दिनों में उनके करीब रहे। अभिषेक ने भी इस खबर के तुरंत बाद ट्वीट किया, सभी से शांत रहने और घबराने की नहीं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk