तारे जमीन के निर्देशक

बॉलीवुड में इधर पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाने का सिलसिला जारी है। ऐसे में अब बॉलीवुड फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के निदेशक अमोल गुप्ते ने इस बार साइना नेहवाल पर फिल्म बनाने का प्लान किया है। साइना पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी। साइन पर बन रही फिल्म को लेकर उनके पैरेंट्स भी काफी खुश हैं। साइना के पिता हरवीर सिंह का कहना है कि निर्देशक अमोल गुप्ते ने कुछ सोच समझ कर ही उनकी बेटी पर फिल्म बनाने का फैसला लिया होगा। हालांकि अभी इस फिल्म का नाम नहीं पता चला है, लेकिन इस बात को जानकर वह और उनका पूरा परिवार काफी खुश है।

शुरूआती प्रक्रिया भी पूरी

वहीं सूत्रों की मानें तो निर्देशक अमोल गुप्ते ने इस फिल्म की शुरूआती प्रक्रिया भी पूरी करली है। उन्होंने इससे जुड़े सारे अधिकार खरीद लिए हैं। साइना और उनके परिवार से मिलकर पूरी बात करचुके हैं। वह हाल ही में हैदराबाद में नेहवाल के घर पर गए और वहां पर उनकी जिंदगी से जुड़ी चीजों की जानकारी हासिल की है। बतातें चलें कि अब तक भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कई पुरस्कार जीते हैं। इसके अलावा इस साल भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। साइना नेहवाल वर्तमान में वह दुनिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाडी हैं। इतना ही नहीं इस मुकाम तक पहुंचने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं।

inextlive from Sports News Desk