लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में इस समय टीचर अनामिका शुक्ला का नाम काफी चर्चा में हैं। 25 जिलों में नौकरी करने वाली अनामिका शुक्ला पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में केस दर्ज हो रहे हैं। असली अनामिका शुक्ला भी मायावी हैं। वहीं पुलिस ने अनामिका शुक्ला के नाम पर काम करने वाली प्रिया सिंह पर नकेल कसी और उनके खिलाफ पांच और जिलों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। अनामिका शुक्ला ने प्रदेश के 25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एक साथ काम किया। एफआईआर रायबरेली, अंबेडकरनगर, बागपत, अलीगढ़ और सहारनपुर की बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) की शिकायतों पर दर्ज की गई है।

अनामिका शुक्ला के खिलाफ पहले से ही पांच जिलों में एफआईआर दर्ज हुई

कासगंज पुलिस ने शनिवार को एक प्रिया सिंह को गिरफ्तार किया जो अनामिका शुक्ला की साख पर काम कर रही थी। शनिवार को कासगंज में गिरफ्तारी के बाद, यह पाया गया कि अनामिका के रूप में काम करने वाली महिला वास्तव में प्रिया थी। यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने माना कि 'अनामिका शुक्ला' को कई केजीबीवी में काम करते हुए पाया गया है। वहीं अनामिका शुक्ला के खिलाफ पहले से ही पांच जिलों में एफआईआर दर्ज है, वाराणसी और अमेठी के बीएसए को औपचारिक शिकायत दर्ज करनी बाकी है।

परसपुर में बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज से कक्षा 12 की पढ़ाई की

अनामिका शुक्ला कथित रूप से इन जिलों में भी काम करती पाई गई हैं। इसके अलावा, गोंडा पुलिस ने कहा कि बीएसए इंद्रजीत प्रजापति द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, आरोपी 'अनामिका शुक्ला' ने कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज से 10 वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद जिले के परसपुर में बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज से कक्षा 12 की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने 2012 में रघुकुल महिला विद्यापीठ से स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की। पुलिसवालों का कहना है अनामिका शुक्ला गोंडा के किसी भी स्कूल में शामिल नहीं हुई।

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई

इस बीच, राज्य के पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है, जो मामले की जांच कर सकती है। बीएसए, रायबरेली, आनंद प्रकाश द्वारा लिखित शिकायत में, अनामिका मार्च 2019 में बछरावां के केजीबीवी में एक विज्ञान शिक्षक के रूप में शामिल हुईं। प्रारंभिक जांच के दौरान, यह सामने आया कि अनामिका शुक्ला ने अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बागपत, अलीगढ़, वाराणसी, कासगंज, अमेठी में भी काम किया है।

National News inextlive from India News Desk