mohar.basu@mid-day.com

MUMBAI: अपने करियर में पहली बार एक लॉयर का रोल करने जा रहे एक्टर अंगद बेदी को बहुत जल्द समझ आय गया कि महज वकीलों की वीडियो क्लिप्स देखने भर से उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है। बता दें कि यह एक्टर 'अल्ट बालाजी' की वेब सीरीज द वर्डिक्ट में पहली बार पर्दे पर लॉयर का रोल कर रहा है। यह शो फेमस नानावटी केस पर बेस्ड है, ऐसे में अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए अंगद ने फैसला किया कि वह असली कोर्टरूम में बैठकर केस पर होने वाली सुनवाई को देखेंगे ताकि वह अपने रोल से जुड़ी बारीकियों को अच्छी तरह समझ सकें।

हुआ कोर्टरूम का लाइव एक्सपीरियंस

इस सीरीज में अंगद जाने-माने पब्लिक प्रॉसिक्यूटर जमशेदजी खंडालावाला का रोल कर रहे हैं। अपनी तैयारी को लेकर उन्होंने बताया, 'मैंने कोर्टरूम ड्रामा पर बेस्ड बहुत सारी 'डीवीडी' और ऑनलाइन मूवीज देखीं पर मैं कोर्टरूम में होने वाली बहस की झलक देखना और वहां के माहौल के बारे में जानना चाहता था। मैं अपनी आंखों से देखना चाहता था कि एक लॉयर अपने क्लाइंट का केस कैसे पेश करता है।'

'अंगद बेदी से ब्रेकअप होने के बाद इस वजह से कभी नहीं हुआ रिग्रेट' : नोरा फतेही

तस्वीरें: दीपवीर ही नहीं शादी के बाद इन बाॅलीवुड सेलेब्स का भी है पहला वेलेंटाइन वीक, किस तरह करेंगे सेलिब्रेट

...ताकि पर्दे पर जरा भी बनावटी न लगे किरदार

अंगद ने इस दौरान कोर्ट में बैठकर दो केस सुने, जिन्होंने इस एक्टर पर अपना बहुत गहरा असर छोड़ा। उन्होंने बताया, 'उनमें से एक मर्डर केस था जिसमें एक बिजनेस पार्टनर ने पावर के लिए दूसरे को मार दिया था। दूसरा केस बिजनेस में धोखे का था। कोर्ट में काफी वक्त बिताने के बाद जब मैं वहां से बाहर आया तो मेरे पास अपने शो में यूज करने के लिए काफी मटीरियल मौजूद था। इस पूरी एक्सरसाइज के पीछे का मकसद कोर्टरूम की रियल झलक लोगों तक पहुंचाना था। मैं नहीं चाहता था कि यह दिखने में बनावटी लगे।' बता दें कि इस वेब

सीरीज में सुमित व्यास भी एक्टिंग करते नजर आएंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk