कोर्ट ने उसे एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है. 6 जून के बाद उसे दोबारा सरेंडर करना होगा. इससे पहले कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका 28 मई को खारिज की थी.

अंकित को जमानत तो मिल गई है लेकिन यह देखना है कि उसकी शादी होती है या नहीं. क्योंकि इस प्रकरण के बाद शादी को लेकर उसकी प्रेमिका के घर वालों की अलग-अलग राय बनी हुई है.

दरअसल स्पॉट फिक्सिंग में अंकित का नाम आने और पुलिस के लफड़े में फंसने की वजह से लड़की के परिवार वाले थोड़ा घबरा रहे हैं. हालांकि शादी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं लेकिन दोनो ही परिवार परेशान हैं.

श्रीसंत के दोस्त को जमानत

इससे पहले कोर्ट ने एस. श्रीसंत के दोस्त अभिषेक शुक्ला को 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर यह कहकर जमानत दे दी है कि पुलिस के पास उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.

अभिषेक पर मुंबई में होटल के उस कमरे से जिसमें श्रीसंत ठहरा हुआ था, पैसे और अन्य सामान को हटाने का आरोप था. कोर्ट ने उसे पासपोर्ट जमा करने, मुंबई में अपना घर ना छोड़ने और जांच में शामिल होने के आदेश दिए हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk