Curvy figures or pretty faces?

कभी curvy figure के लिए वोट तो कभी प्रिटी फेस के लिए. मेन की प्रिफरेंसेज में इस कंफ्यूजन ने रिसर्चर्स को भी हैरान किया. खैर एक रिसर्च के इसका रीजन ढूंढ़ ही निकाला.

इवॉल्यूशन एंड ह्यूमन बिहेवियर जर्नल में पब्लिश हुई एक रिसर्च के अकॉर्डिंग, डेटिंग के लिए इनीशिएट करने की बात आए तो लडक़ों को ऑटोमैटिकली अच्छे बॉडी स्ट्रक्चर या यूं कहें कि बेहतर कव्र्स पसंद आते हैं. मगर long term relationship में वह कव्र्स से ज्यादा फेस को प्रिफरेंस देते हैं. उनकी ये टेंडेंसी रिवील की है यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में रीसेंटली हुई एक research ने. इस research में 375 मेन और वुमन के डेटिंग को लेकर रिएक्शंस जाने गए. लगभग सभी वुमन का जवाब ये था कि अपने आइडियल पार्टनर को ढ़ूंढते समय वह फेशियल फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देती हैं. जबकि मेल वॉलंटियर्स ने ‘शॉर्ट टर्म मेटिंग कंडीशन’ में सेंशुअल बॉडी के लिए वोट किया जबकि ‘लांग टर्म मेटिंग कंडीशन’ में उन्होंने प्रिटी फेसेज को ज्यादा वोट्स दिए.

Is less earning men more likely to cheat?

जी हां, बिल्कुल. वैसे यहां लेस अर्निंग का मतलब है वाइफ के कम्पेरिजन में कम अर्न करना. ये फ्रस्ट्रेशन और जेलसी, डम्पिंग की वजह बन सकती है. कॉनेल यूनिवर्सिटी में सोशयोलॉजी डॉक्टरेट क्रिस्टिन मंच का कहना है, ‘असल में ऐसे मेन जेंडर आइडेंटिटी थ्रेट फील करने लगते हैं. यह सोसाइटी की कॉमन बिलीफ की वजह से है जिसके अकॉर्डिंग मेन सोसाइटी में ब्रेडविनर्स होते हैं यानी उन्हीं की वजह से घर चलता है.’

यह वहां ज्यादा दिखता है जहां मेन ट्रेडिशनल मस्कुलिनिटी को ज्यादा इम्पॉर्टेंस देते हैं.

गल्र्स के केस में सिचुएशन थोड़ी अलग है. ब्रेडविनर फीमेल्स का अपना पार्टनर चेंज करने का रेशियो उन लेडीज से ज्यादा होता है जो पूरी तरह से अपने पार्टनर पर डिपेंड करती हैं. यह स्टडी 1,024 मैरिड मेन और 1,559 मैरिड वुमन या फिर एक साल से अपने पार्टनर के साथ रह रहे कपल्स पर कंडक्ट की गई है. कंडक्ट हुई रिसर्च से पता चला कि 6 साल के relationship के बाद करीब 6.7 परसेंट मेन ने अपने पार्टनर को चीट किया जबकि 3.3 वुमन ने मेल पार्टनर को चीट किया.

Studies ने साफ किया है कि men का चीटिंग ratio women के comparison में double है

Do attractive ladies weaken the male brain?

ये सवाल भी बिहेवियोरल स्टडीज कर रहे रिसर्चर्स के लिए किसी पहेली से कम नहीं रहा. फाइनली जवाब मिला मेन के जीन्स के फॉर्म में.

जर्नल ऑफ एक्सपेरिमेंटल एंड सोशल साइकोलॉजी में पब्लिश हुई एक स्टडी की मानें तो कोई भी अच्छी दिखने वाली लडक़ी, लडक़ों के दिमाग पर ताला लगा सकती है. वह उनके ब्रेन को ब्लॉक कर देती हैं.

साइकोलॉजिस्ट की मानें तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर मेन ‘रिप्रोडक्टिवली फोकस्ड’ होते हैं.

Research में सामने आया कि किसी अट्रैक्टिव फीमेल (जो उन्हें अट्रैक्टिव लगती हो) से बात करके आने वाले मेन, मेमोरी टेस्ट में किसी ऐसे से काफी कम स्कोर करते हैं जिसने कुछ देर पहले तक किसी अट्रैक्टिव फीमेल से बात न की हो.

रैडबाउड यूनिवर्सिटी के कुछ साइकोलॉजिस्ट के अकॉर्डिंग,‘असल में वह उन्हें इम्प्रेस करने में इस कदर जुट जाते हैं कि उनकी ब्रेन पॉवर खत्म या बहुत थोड़ी रह जाती है.’

Research unveiled secrets of long & short term relationship between men & women. Men choosecurvy figures over petty faces for short term relationship. Studies revealed that attractive ladies weaken male minds & less earning men more likely to cheat.