रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे आशियाने में रहते हैं. अमेरिका की पापुलर बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने मुकेश अंबानी के बहुचर्चित घर ‘एंटीलिया’ को दुनियाभर के अरबपतियों के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में पहले पायदान पर रखा है.

फोर्ब्स ने अपनी वेबसाइट पर जारी लिस्ट में 20 अरबपतियों के घरों को जगह दी है. फोर्ब्स ने ‘एंटीलिया’ के बारे में लिखा है कि मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित 27 मंजिला घर ‘एंटिलिया’ धरती पर सबसे महंगा घर है. इसको बनाने में करीब 2 अरब डालर का खर्च आया है.

इस विशालकाय घर के 6 मंजिलों पर केवल पार्किंग और गैरेज है तथा रहने के लिए 4 लाख वर्ग फुट जगह है, जिसमें एक बालरूम है जिसकी छत क्रिस्टल से सजाई गई है. इस घर में एक सिनेमा थियेटर, बार, तीन हेलीपैड के अलावा सभी अत्याधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद हैं. एंटीलिया में काम करने के लिये 600 कर्मचारियों की जरूरत होती है.

सबसे महंगे 20 घरों की इस सूची में दूसरे नंबर पर ब्राजील की अरबपति लिलि साफ्रा का फ्रांस स्थित ‘विला लिओपोल्डा’ है, जिसकी कीमत वर्ष 2008 में करीब 75 करोड़ डालर थी. 20 एकड़ में फैले इस घर का निर्माण राजा लिओपोल्ड द्वितीय ने कराया था.

फोर्ब्स ने न्यूयार्क स्थित ‘फेअर फिल्ड’ को तीसरा सबसे मंहगा घर करार दिया है, जिसके मालिक अमेरिकी व्यवसायी इरा रेन्नर्ट हैं. इस घर की कीमत करीब 24 करोड़ 80 लाख डालर है. इस घर में 29 बेडरूम हैं और तीन स्वीमिंग पूल तथा इसके परिसर में अपना बिजली संयंत्र हैं.

Business News inextlive from Business News Desk