मुंबई (पीटीआई)। अभिनेता अनुपम खेर जल्द ही अपने डिजिटल पोर्टल पर अपने नाटक "कुछ भी हो सकता है" का शुभारंभ करेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने अफिशल ट्विटा अकाउंट पर दी। अनुपम ने एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए कहा, 'आपके साथ ये बात शेयर करने में मुझे काफी खुशी हो रही है। अपनी आत्मकथात्मक नाटक #KuchBhiHoSaktaHai को अपनी वेबसाइट www.anupamkher पर 7 जून को डिजिटल रूप से लॉन्च कर रहा हूं। मैंने पिछले 15 वर्षों में इस नाटक के 450 से अधिक शो किए हैं। आशा है कि आप इसे ऑनलाइन उतना ही पसंद करेंगे, जितना दर्शकों ने इसे एक मंचीय नाटक के रूप में पसंद किया है। आने वाले दिनों में इसके बारे में अधिक डिटेल दी जाएगी।'

एक्टर की जिंदगी का हिस्सा है

"कुछ भी हो सकता है" का निर्देशन फिरोज अब्बास खान द्वारा किया गया है और यह उन सभी संभावनाओं की यात्रा है जो किसी व्यक्ति के जीवन में घटित हो सकती हैं, यदि वह आश्चर्य की भावना से मार्ग का अनुसरण करता है और इसके लिए कड़ी मेहनत करता है। यह नाटक अनुपम की असफलताओं, विजय और जीवन के सबक की झलक देता है, जैसा कि दिग्गज अभिनेता आम लोगों को चित्रित करने के लिए करते हैं।

सिनेमा जगत में पूरे किए 36 साल

अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में सिनेमा की दुनिया में 36 साल पूरे किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, " महेश भट्ट साब द्वारा निर्देशित मेरी पहली फिल्म सनातन 25 मई, 1984 को रिलीज़ हुई थी। उस वक्त मैं 28 साल का था लेकिन एक 65 साल के व्यक्ति #BVPradhan की भूमिका निभाई। मैं आज मनोरंजन की दुनिया में 36 साल पूरे कर रहा हूं। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। दूर। जिसमें निर्माता / निर्देशक और ईश्वर का साथ रहा। सबसे बढ़कर यह आप ही हैं, मेरे दर्शक जिन्होंने मुझे बहुत प्यार और ताकत दी है। मैं विनम्र और धन्य हूं। आपको धन्यवाद।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk