मुंबई (पीटीआई)। फिल्म इमरजेंसी कंगना रनोट द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म को भारत के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण समय की कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया है। कंगना फिल्म में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रहीं हैं। रनोट ने कहा जे पी नारायण हाल के भारतीय इतिहास में महात्मा गांधी के बाद राजनीति में सबसे शक्तिशाली इंसान थे। लोगों पर उनका जिस तरह का प्रभाव था, वह बहुत बड़ा था। कंगना ने आगे कहा कि मैं इस किरदार के लिए एक ऐसा अभिनेता चाहती थी जिसके पास लोक नेता, जे पी नारायण के जीवन से बड़े व्यक्तित्व से मेल खाने वाला व्यक्तित्व और क्षमता हो। अनुपम जी अपने कद, अपने अभिनय कौशल, अपने समग्र व्यक्तित्व के साथ पूरी तरह से भूमिका में फिट बैठते हैं।


जेपी नारायण फिल्म के है नायक
अनुपम खेर ने कहा कि कंगना की जेपी नारायण की व्याख्या फैशीनेटिंग है। यह भी सच है कि जेपी नारायण फिल्म के नायक हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं उनका किरदार निभा रहा हूं। उनका चरित्र वाकई एक नायक की तरह है। इस मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने नारायण का एक पोस्टर भी रिवील किया। जेपी नारायण जी को उनकी समाज सेवा के लिए मरणोपरांत 1999 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। बता दें कि 'पिंक' फेम रितेश शाह ने 'इमरजेंसी' की स्क्रीनप्ले और डॉयलाग लिखे हैं। मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म इमरजेंसी रेणु पिट्टी और रनोट द्वारा निर्मित है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk