मुंबई (आईएएनएस)। भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली उस दिन को कभी नहीं भूलते, जब टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2 अप्रैल को श्रीलंका को हराकर 2011 विश्व कप जीता था। इस जीत ने भारत के 28 साल पुराने इंतजार को खत्म कर दिया था। वानखेड़े में खेला गया ये मुकाबला विराट के फेवरेट में से एक है। हलांकि इसके अलावा कोहली को एक मैच और याद आता है, वो है 2016 टी-20 वर्ल्डकप का क्वार्टर फाइनल, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 27 मार्च को खेला गया था।

यह दो मुकाबले हैं विराट के फेवरेट

इस मैच में विराट ने नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर पांच गेंदें शेष रहते छह विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल की थीं। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो पर बोलते हुए कहा, "2011 फाइनल के अलावा, खेल के दृष्टिकोण से माहौल और महत्व से मेरा अन्य पसंदीदा मैच, मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 टी 20 क्वार्टर फाइनल होगा।' बता दें उस टी-20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

खाली स्टेडियम में मैच को लेकर बोले कोहली

कोरोना संकट को देखते हुए आने वाले समय में खाली स्टेडियम में मैच के आयोजन को लेकर काफी चर्चा चल रही। सभी की अपनी-अपनी राय है। भारतीय कप्तान विराट कोहली से जब इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, फैंस के बिना मैच खेलना संभव है और इससे खिलाडिय़ों की इंटेंसिटी पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बस एक चीज मिस होगी, वो है फैंस का प्लेयर्स के साथ जुड़ाव। मैच में जो जादू होता है वह चला जाएगा।

फैंस के बिना गायब हो जाएगा जादू

दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड खाली स्टेडियमों में खेल को फिर से शुरू करने का विकल्प तलाश रहे हैं। ऐसी अटकलें हैं कि कोरोना संकट को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्डकप भी बंद दरवाजों के पीछे होगा। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, "यह संभव है, ऐसा हो सकता है। मैं ईमानदारी से नहीं जानता कि हर कोई इसको लेकर क्या सोच रहा, क्योंकि हम सभी इतने भावुक प्रशंसकों के सामने खेलने के आदी हो चुके हैं।' विराट ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि खाली स्टेडियम में भी मैच उतनी ही शिद्दत से खेला जाएगा, जैसे अभी खेलते हैं। मगर फैंस का मैच से जुड़ाव और उनके सामने प्रदर्शन करने का जो मजा है वह गायब रहेगा।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk