क्या हैं नई कीमतें
iPhone 5s के बाद एप्पल ने अपने भारतीय कंज्यूमर्स को एक और उपहार दिया है। दो महीने पहले भारत में लांच हुए लेटेस्ट iPhone 6s व iPhone 6s Plus की कीमतों में 16% तक की कमी कर दी गयी है। 16 अक्टूबर को iPhone 6s 16 GB मॉडल को 62,000 रुपये में लांच किया गया था जो अब 11-16 प्रतिशत की कमी पर 52,000 रुपये से 55,000 रुपये के बीच में उपलब्ध है। चौथे बड़े रिटेलर के अनुसार कीमत में यह कटौती दोनों मॉडल्स के सभी वैरिएंट्स 16 GB, 64 GB और 128 GB के लिए है।

एप्पल का क्या है कहना
काउंटरप्वाइंट टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट तरुण पाठक ने कहा, ‘यह पहली बार हुआ है जब एप्पल ने अपने फ्लैगशिप फोन के लांचिंग के मात्र दो माह बाद ही कीमतों में कटौती कर दी है।‘ हालांकि इस मुद्दे पर बात करने से एप्पल ने साफ इंकार कर दिया। एप्पल ने iPhone 6s और 6s Plus को 62,000-Rs 92,000 रुपये में लांच किया, इन दोनों मॉडल्स की कीमत iPhone 6 और 6 Plus की तुलना में 8,000- 9,500 रुपये अधिक है। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में एप्पल ने लेटेस्ट iPhones के करीब 320,000 यूनिट्स को भारत भेजा।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk