कुछ साल पहले एप्पल ने म्यूजिक सुनने का अंदाज बदला था और अब वो लोगों के ड्राइविंग का अंदाज बदलने की तैयारी कर चुका है. एप्पल ने अब कारों के लिए अपना इनीशियल ऑपरेटिंग सिस्टम(आईओएस) सीरी लांच कर दिया. इस ‘आईज फ्री’ व्हीकल नेविगेशन सिस्टम के जरिए अब ड्राइवर को अपने स्टेयरिंग व्हील से ही बस कुछ सेकेंड्स में सारी जरूरी इंफॉर्मेशन एक्सेस हो जाएंगी.

Now drive with no worry

सोमवार को एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ‘आईज फ्री’ को एप्पल की एनुअल डेवलपर्स कांफ्रेंस में लांच किया. इस सिस्टम के बाद ड्राइवर को ड्राइविंग के समय अगर अपने आईफोन से कोई इंफॉर्मेशन एक्सेस करनी है तो उसे अपना फोन पिक करने की कोई जरूरत नहीं होगी. उसे बस अपने स्टेयरिंग पर इंस्टॉल कुछ बटंस को प्रेस करना होगा. इसके बाद सीरी अपने आप लांच

हो जाएगा.

आईफोन से लांच होकर सीरी ब्लूटूथ के जरिए ड्राइवर्स को ड्राइविंग के समय हेल्प करेगा. एप्पल की ओर से इस सिस्टम को बीएमडब्लू, जनरल मोटर्स, मर्सडीज, लैंड रोवर, जगुआर, ऑडी, टोयोटा और होंडा की गाडिय़ों में इंस्टाल किया जाएगा. सीरी एक इंटेलीजेंस पर्सनल असिस्टेंट है जो एप्पल की आईओएस डिवाइस पर काम करता है. यह एप्लीकेशन नेचुरल लैंग्वेज यूजर इंटरफेस के जरिए किसी सवाल का जवाब यूजर को प्रोवाइड कराता है और वेब सर्विसेज के जरिए जवाब कलेक्ट करता है. यूजर के बीच यह काफी हिट है.