वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के निशने पर रहते हैं शत्रुघ्न

समय-समय पर अपने अप्रत्याशित सियासी कदमों से भाजपा नेतृत्व को असहज करते रहे शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर निशाने पर हैं। फांसी पर लटकाए गए मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन की सजा माफी के लिए राष्ट्रपति को सौंपी दया याचिका पर हस्ताक्षर कर फिर उन्होंने पार्टी को असहज किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के अनुसार याकूब की फांसी के खिलाफ राष्ट्रपति को भेजी याचिका पर दस्तखत कर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी को शर्मिंदा किया है। वित्त मंत्री का कहना है कि यह बेहद दुखद है कि सिन्हा ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाने का काम किया है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी वरिष्ठ भाजपा नेता ने शत्रुघ्न पर निशाना साधा है वे पहले भी ऐसे विवादों में सामने आते रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में आयी जेटली प्रतिक्रिया

अरुण जेटली से पूछा गया था कि क्या याचिका पर हस्ताक्षर कर भाजपा सांसद ने पार्टी को शर्मिंदा किया है? इस पर वित्त मंत्री ने कहा, ‘सच में ऐसा ही हुआ है।’ बकौल जेटली, ‘यह पार्टी की लाइन नहीं है। यह बहुत दुख की बात है कि भाजपा के किसी सदस्य ने इस तरह की याचिका पर हस्ताक्षर किया है। वह एक समाचार चैनल पर सवालों का जवाब दे रहे थे। ध्यान रहे कि सिन्हा उन नामचीन हस्तियों में शामिल थे, जिन्होंने रविवार को अपनी हस्ताक्षरित याचिका राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंप कर याकूब को दी गई सजा पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk