भारत के सबसे बड़े बैंक को ऑपरेट करती हैं भट्टाचार्य
ब्लूमबर्ग मार्केट्स ने जारी स्टेटमेंट में कहा है कि भट्टाचार्य भारत के सबसे बड़े बैंक को ऑपरेट करती हैं और वह नेताओं के लोन माफ किए जाने की प्रवृति को यह कहते हुए खत्म कर रही हैं कि यह क्रेडिट कल्चर में भ्रष्टाचार के समान है.

इससे बेहद खुश हैं भट्टाचार्य
जब इस मामले में भट्टाचार्य से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर काफी खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि इससे उन्हें नेशन बिल्डिंग की दिशा में और काम करने का हौसला मिलेगा. फाइनल लिस्ट में 5 कैटेगिरी शामिल की गई हैं और हर कैटेगिरी में 10 लोगों को जगह मिली है. 5 कैटेगिरी में मनी मैनेजर्स, थिंकर्स, कॉरपोरेट पावर ब्रोकर्स, बैंकर्स और पॉलिसीमेकर्स शामिल हैं.

मैगजीन के अक्टूबर विशेष अंक में होगी प्रकाशित
एसबीआई ने जारी एक रिलीज में यह जानकारी दी है. यह लिस्ट मैगजीन के अक्टूबर के विशेष अंक में प्रकाशित होगी.

'मौजूदा काम के आधार पर करते हैं चुनाव'
मैगजीन के मुताबिक, 'हम लोगों का चुनाव पहले किए गए काम के आधार पर नहीं बल्कि मौजूदा समय में किए जाने वाले काम के आधार पर करते हैं। इस साल की लिस्ट में जिन लोगों को जगह दी गई है, उनमें से 60 पर्सेंट नए हैं.'

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk